The problem of black spots under eyes
If there is blackness in the skin under the eyes, then it affects the surface of the face, as well as the cause of the disease. According to doctors, this blackout is also due to lack of water and anemia. Apart from this, many factors like mental stress, lack of nutritional deficiency, lack of dedicated sleeping are also responsible for this. In this case, some domestic remedies can also be found to be solved by this problem.
नहीं रहेंगी आंखो के नीचे काले धब्बों की समस्या
अगर आंखो के नीचे की त्वचा में कालापन आ जाए तो यह चेहरे की कांति को तो प्रभावित करता ही है, साथ ही रोग का भी कारण बनता है । डॉक्टरों की माने तो यह कालापन शरीर में पनि की कमी तथा अनीमिया की वजह से भी होता है । इसके अलावा मानसिक तनाव, पौशाहार की कमी, प्रायप्त नींद न लेने जैसे कई कारण भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी इस समस्या से निजात पाई जा सकती हैं।