WOMEN TEAM TO WIN T-20 SERIES
Defeated by the last match, the cautious Indian women team will take an unbeatable lead in the five-match series with a victory in the fourth T20 game against South Africa on Wednesday.
Opportunity also with the hosts: In the first two T-20 matches, South Africa kept the series alive after winning the match in the third match. If India wins tomorrow then it will be the first team to win two series in a series in South Africa. But for Harmanpreet Kaur’s team this will not be easy.
India in the third match: India’s middle order was rolled out in the last match and their team was out for 133 runs in 17.5 overs. This happened when he scored 93 runs in two balls in the 12th over. Experienced Mithali Raj will also try to play big innings because he could not even open an account in the last match. In Indian bowling also, there was no edge in the last match. In the absence of Jhulan Goswami, young fast bowler led by attack invented a couple of wickets and also got two wickets but at the other end they did not get the support of other bowling.
महिला टीम भी टी – 20 सीरीज जीतने उतरेगी
पिछले मैच हार से सतर्क भारतीय महिला टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी – 20 मैच मे जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त लेने उतरेगी |
मेजबान के पास भी मौका : पहले दो टी – 20 मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुएमात्च जीतकर सीरीज को जीवंत बनाए रखा | भारतीय टीम कल जीतती है तो वह दक्षिण अफ्रीका में एक दौरो में दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम होगी | पर हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए ये आसान नहीं होगा |
तीसरे मैच में लरखड़ाया भारत : पिछले मैच में भारतीय मध्यक्र्म लरखड़ा गया और उसकी टीम 17.5 ओवर में 133 रन पर आउट हो गई | ऐसा तब हुआ जबकि 12वें ओवर में उसका स्कोर दो विकेट पर 93 रन था |
अनुभवी मिताली राज भी फिर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे क्योंकि वह पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाई थी | भारतीय गेंदबाजी में भी पिछले मैच में धार नहीं दिखी | झूलन गोस्वामी की अनुपस्थिति मे युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्र करने आक्रमण की अगुआई करके दो विकेट हासिल भी किए लेकिन दूसरे छोर से उन्हे अन्य गेंदबाजी का सहयोग नहीं मिला |