AGRA-DELHI DIESEL BUSES WILL DISAPPEAR
AGRA AND DELHI : On the road corridor between Agra and Delhi, with the onset of e-bus from September, there has been a threat to the future of diesel buses. According to the plan, the tour operators will be able to run only e-buses between Agra – Delhi.Delhi Road Transport Minister Nitin Gadkari had announced an amalgamation project that was conducted e-settled in the road corridor two months ago.
Agra And Delhi
Via Faridabad for Delhi Corridor – Mathura route has been selected॰ Agra: On this route, Charging points of the buses will be made at six places in the first phase. For this, selection of locations is being done. v Priority will be given in keeping with the existing public facilities on petrol pumps and hotel ॰ On average, 30 to 40 kilometers of distance between two charging points will be reserved .
Priority for the protection of the Taj Mahal
Parivahan Transport Officer DK Singh informed that the protection of Taj Mahal is being given preference. To prevent pollution in the protected areas of the Supreme court There is a strict order. In such a situation, the prevention of vehicular pollution was already being noticed. In this order, half dozen e-settlers of Agra Development Authority are operating.
आगरा – दिल्ली के बीच डीजल बसे गायब होगी
आगरा और दिल्ली
इन राज्यो के बीच सड़क कॉरीडोर पर सितंबर से ई – बस कि शुरुआत के साथ ही डीजल बसो के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा हैं | योजना के मुताबित , आगे चलकर टूर ऑपरेटर आगरा – दिल्ली के बीच सिर्फ ई – बसे ही चल पाएंगे |
दिल्ली – आगरा
सड़क कॉरीडोर में ई – बसे के संचालन कि महत्वकांशी परियोजना का केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो माह पूर्व ऐलान किया था | आगरा – दिल्ली कॉरीडोर के लिए वाया फ़रीदाबाद – मथुरा मार्ग चुना गया है | इस रूट पर पहले चरण में छह स्थानो पर बसो के चार्जिंग प्वोइंट्स बनाए जाएँगे | इसके लिए स्थानो के चयन कि प्रक्रिया हो रही है | प्राथमिकता पेट्रोल पम्प व होटल व ढाबो पर मौजूदा जन सुविधाओ को ध्यान में रखकर दी जाएगी | दो चार्जिंग प्वोइंट्स के बीच औसतन 30 से 40 किलोमीटर कि दूरी रखी जाएगी |
ताज महलके संरक्षण को लेकर प्राथमिकता
संभगीय परिवहन आधिकारी डीके सिंह ने बताया कि ताज महल के संरक्षण को वरीयता दी जा रही है | ताज संरक्षित क्षेत्र में प्रदूषण रोकने के लिए सूप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश है | ऐसे में आगरा में वाहनो से होने वाले प्रदूषण को रोकने पर पहले से ही ध्यान दिया जा रहा है था | इसी क्रम में आगरा विकास प्राधिकरण की आधा दर्जन ई – बसे संचालित हैं |