USER’S TIGHT FROM THE NEW WEBSITE OF IRCTC
IRCTC’s new website is not being launched by people with the new feature launched a month ago. The user, who is facing problems in booking tickets, is announcing his resentment through social media.
A user of Aman Singh tweeted that he wanted to see tickets booked with his account, but repeatedly pops up to book a second ticket in front of him. Navmeet Singh says that it is impossible to make a ticket in a busy time on the new website. From this, the brokers will book the tickets immediately. The information that the IRCTC has inserted on the website is also a mistake. Chandrahas tweeted that too much time is being wasted to see the listing of the trunks.
आईआरसीटीसी की नई वैबसाइट से यूसर तंग
नई फीचर के साथ एक महीने पहले लांच हुई आईआरसीटीसी की नई वैबसाइट लोगों को नहीं भा रही है । लॉगइन , टिकट बुक करने में परेशानियाँ झेल रहे यूसर सोशल मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी जाहीर कर रहे है ।
अमन सिंह के एक यूसर ने टवीट किया की वह अपने अकाउंट से बुक हुए टिकट देखना चाहते थे , लेकिन बार – बार उनके सामने दूसरा टिकट बुक करने का पॉपअप आ जाता है । नवमीत सिंह का कहना है की नई वैबसाइट पर व्यस्त समय में टिकट करना असंभव सा हो गया है है । इससे तो दलाल तत्काल टिकट बुक कर ले जाएँगे । वैबसाइट पर आईआरसीटीसी ने जो जानकारी डाली है , उसमें भी गलतिया हैं । चंद्रहास ने टवीट किया की ट्रनों की लिस्टिंग देखने के लिए भी काफी वक्त बर्बाद हो रहा है ।