US WARNS OF TERROR THREAT
During the FIFA World Cup, the US State Department issued warnings to US citizens about the terrorist attack in Russia. The US State Department has warned that during the World Cup in Russia, various football stadiums can be attacked by terrorists.
In an official warning, the State Department said terrorists can attack at the biggest level of international sports tournaments such as the current FIFA World Cup. However, he said that security arrangements have been made in Russia for security. He said there are strict security arrangements, but the terrorist football stadiums and picnics can easily target targets for more gathering sites, including transport and public places. The US has placed Russia at the level of alert at the moment three.Apart from these, there is a possibility of terrorist attacks in Pakistan, Cuba and Turkey . The US government said that its inhabitants could be victims of exploitation, abuse in Russia.
अमेरिका ने आतंकी खतरे से चेताया
अमेरिका विदेश मंत्रालय ने फिफा वर्ल्ड कप के दौरान अमेरिकी नागरिकों को रूस में आतंकवादी हमले को लेकर चेतावनी जारी की है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी है की रूस में वर्ल्ड कप के दौरान विभिन्न फुटबॉल स्तडियमों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया जा सकता है ।
अधिकारी चेतावनी में विदेश विभाग ने कहा , बड़े स्तर पर हो रहे अन्तराष्ट्रिय खेल टूर्नामेंट जैसे की मौजूदा फिफा वर्ल्ड कप में आतंकवादी हमला कर सकते हैं । हालांकि उन्होने कहा की सुरक्षा के लिए रूस में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । उन्होने कहा , सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं लेकिन आतंकवादी फुटबॉल स्टेडियम और प्रशांशकों के अधिक एकत्रित होने के स्थलों को निशाना आसानी से बना सकते हैं , जिनमें परिवहन और सार्वजनिक स्थल शामिल हैं । अमेरिका ने रूस को इस समय अलर्ट के स्तर तीन पर रखा है । इनके अलावा पाकिस्तान , क्यूबा और तुर्की में भी आतंकी हमले होने की संभावना है । आतंकी हमले के आलवा अमेरिकी सरकार ने कहा की उसके निवासी रूस में शोषण , दुर्व्यवहार के शिकार हो सकते हैं ।