PROJECT DELAYED BY 10 THOUSANDS CRORES
28 Defense Projects of Defense Research and Development Organization (DRDO) are delayed. This has led to a huge increase in the cost of plans. New dates for implementation of schemes have been prescribed. But in the meantime, due to the increase in the values, the government has got around 10 thousand crores of rupees.
The Ministry of Defense has recently given the details of these schemes to the Parliamentary Committee. All these details have been given. All these schemes are those whose cost is 100 crores or more. But it could not be completed within a fixed time. The Ministry of Defense has asked the DRDO to ensure the responsibility of the director of the concerned laboratory in this case so that there is no delay in the project.
DUE TO THESE REASONS
There are several reasons for delay in the project. Like, important tomorrow – not getting parts, changes in the parameters of the equipment in the middle of the plan, failure in tests, not getting necessary components from abroad, etc. Many times the delays in approvals received at different levels also cause a delay. The government has mentioned 28 major projects which have become irresponsible .
परियोजना मे देरी से 10 हज़ार करोड़ की चपत
रक्षा अनुसंधान ऐव विकास संगठन ( डीआरडीओ ) के 28 रक्षा परियोजनाए देरी से चल रही हैं । इसके चलते योजनाओ की कीमत में भारी इजाफा हुआ है । योजनाओ के क्रियान्वयन की नई तिथिया निर्धारित की गई हैं । लेकिन इस दौरान केमतों में इजाफे के कारण सरकार को करीब 10 हज़ार करोड़ की चपत लग चुकी है ।
रक्षा मंत्रलाय ने हाल में संसदीय समिति को इन योजनाओ का ब्यौरा दिया है । ये सभी योजनाओ का ब्यौरा दिया है । ये सभी योजनाए ऐसे हैं जिनकी लागत 100 करोड़ रूपये या इससे ज्यादा है । लेकिन ये तय समय के भीतर पूरी नहीं हो सकी । रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ को कहा है की इस मामले में संबन्धित प्रयोगशाला के निदेशक की ज़िम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाये ताकि भविष्य में परियोजनाओ में विलंभ नहीं हो ।
इन वजहों से हुई देरी
परियोजनाओ की देरी की कई वजह हैं । जैसे, महत्वपूर्ण कल – पुर्जो का नहीं मिलना , योजना के बीच में उपकरणो के मानको में परिवर्तन हो जाना , परीक्षणों में खरा नहीं उतरना , विदेशो से आवश्यक कम्पोनेंट नहीं मिल पाना , आदि । कई बार विभिन्न स्तरो पर मिलने वाली मंजूरियों में देरी भी कारण बनती है । सरकार ने ऐसी 28 बड़ी परियोजनाओ का जिक्र किया है जिनमे विलंभ हुआ है |