LENDING KILLS ON DEMAND
Lending kills on demand the case of a hardware trader, the accused have accused the person who lent money to kill the person who did not return the money. Police have registered a case against the accused and started looking for her murder. At the same time, the trader has been cremated on Wednesday.
BIKE RIDER MUDRER’S
Sarfabad resident hardware businessman Avadhish’s bike rider, was shot dead on Tuesday night when he was going home from his bike by closing his shop. In this case, on Wednesday, the deceased wife Rinki gave Tahrir accusing a man named Sector-24 resident JP alias Jaipal. It is alleged that the businessman lent six lakh rupees to Jaipal. But the accused did not return the money at the appointed time.There was a dispute between the two in this regard. The businessman was threatening to kill him for demanding money. In this regard, SSP Dr Ajay Pal Sharma says that people in the family are also likely to be included in it. Some years ago, the deceased was taken from many local people in the name of Chit Fund. There was also a lot of controversy about this. Someone else is also likely to be involved.
उधार वापस मांगने पर मार डाला
हार्डवेयर कारोबारी की हत्या मामले में परिजनो ने उधार दिए पैसे न लौटाने वाले शख्स पर हत्या करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर उसकी हत्या तलाश शुरू कर दी है । वहीं , बुधवार को कारोबारी को अंत्येष्टि कर दी गई है ।
बाइक सवार बदमशों
सर्फबाद निवासी हार्डवेयर कारोबारी अवधेश की बाइक सवार बदमशों ने मंगलवार रात उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी , जब वह गिझोड़ स्थिति अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे । इस मामले में बुधवार को मृतक कि पत्नी रिंकि ने सैक्टर – 24 निवासी जेपी उर्फ जयपाल नामक शख्स पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी । आरोप है की कारोबारी ने जयपाल को छह लाख रुपए उधार दिए थे । मगर आरोपी ने तय समय पर पैसे नहीं लौटाए । इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया । कारोबारी द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा था । इस संबंध में एसएसपी डा॰ अजय पाल शर्मा का कहना है की इसमें परिवार के लोग के लोग के भी शामिल होने की आशंका है । मृतक ने कुछ साल पहले कई स्थानीय लोगों से चिट फ़ंड के नाम पर पैसे लिए गई थे । इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था । किसी अन्य व्यक्ति के भी शामिल होने की आशंका है ।