FASTEST 2000 RUNS IN KOHLI’S T20
Indian captain Virat Kohli has made another record in his cricket book. He has become the fastest player to complete 2000 runs in T20.
He achieved this feat in the first match of the three T-20 matches against England late on Tuesday night. Kohli secured this position in 56 innings of 60 matches, leaving former New Zealand captain Brendon McCullum behind. He completed 2000 runs in 66 innings of 71 matches. Martin Guptill scored so many runs in 68 innings of 75 matches. Apart from them, Pakistan’s Shoaib owner has been able to touch the figures of 2000 runs.
India first won in T20
In the match played last night, India won the tour of England with the best bowling figures of Kulideep Yadav (five for 24 runs) and Lokesh Rahul (101 not out). He made the home team a 1-0 lead in the eight-to-be three match series in the first T20 match.
कोहली के टी-20 में सबसे तेज 2000 रन
भारतीय कप्तान विराठ कोहली ने क्रिकेट की किताब में एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है | वह टी-20 में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए है |
उन्होने यह मुकाम मंगलवार देर रात इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी – 20 मैचो की सिरीज़ के पहले मैच में हासिल किया | कोहली ने 60 मैचो की 56 पारियो में यह मुकाम हासिल करते हुए न्यू ज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडेन मैकुलम को पीछे छोड़ा | उन्होने 71 मैच की 66 पारियो में 2000 रन पूरे किए थे | मार्टिन गुप्टिल ने 75 मैचो की 68 पारियो में इतने रन बनाए थे | टी – 20 में इनके अलावा पाकिस्तान के शोएब मालिक ही 2000 रन के आकडे को छू सके है |
भारत पहले टी-20 में जीता
कल रात खेले हुए मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (24 रन देकर पाँच विकेट ) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और लोकेश राहुल ( नाबाद 101 ) के सानदार सतक से भारत ने इंग्लैंड दौरे की विजयी शुरुआत की | उसने मेजुबान टीम को पहले टी-20 मैच में आठ से हरा तीन मैच की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली |