DHONI IS THE THIRD INDIAN TO PLAY 500 INTERNATIONAL MATCHES
India’s wicket-keeper batsman Mahendra Singh Dhoni on Friday reached the milestone in the second T-20 match to achieve 500 international matches.
Dhoni is the third Indian to reach this end. Before Sachin Tendulkar (664) and Rahul Dravid (509), this achievement is recorded. In his international career, Dhoni has played 90 Tests, 318 Vandes and 92th T-20 matches.
CHANDERLU REPLACES BUMMARAH
Jasprit bumrah, who has been out of the Twenty-20 series due to England tour, has also been out of the series of three ODIs. Pacer Shardul Thakur has been included in the 16-member team.
Bumrah was injured in thumb during the first T-20 in Dublin against Ireland. On July 4, Bumrah had surgery in Leeds, after which he has returned home.
धोनी 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को इंगलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उतरकर 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली |
धोनी इस मुकाम पर पहुँचने वाले तीसरे भारतीय हैं | उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664) और राहुल द्रेविद (509) के नाम यह उपलब्धि दर्ज है | अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में धोनी 90 टेस्ट , 318 वंडे और 92 वें टी – 20 मैच खेल चुके है |
बुंमराह के स्थान पर शार्दूल
इंग्लैंड दौरे के कारण टी – 20 सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बूमराह तीन वनडे मैचो की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं | उनके स्थान पर पेसर शार्दूल ठाकुर को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है |
बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी – 20 के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी | बुमराह की 4 जुलाई को लीड्स में सर्जरी हुई है जिसके बाद वह स्वदेश वापिस लौट आए हैं |