CHINESE THREAD CUT THROAT OFF, YOUNG PEOPLE SAVED
A student of the bike rider management cut off the throat from Chinese thread in Lakshmi Nagar area on Wednesday. The injured student picked up a bike stuck in some way and go to the hospital. From where the matter was reported to the police.
After treatment from the hospital the student has been discharged. Significantly, Chinese thread is completely banned in Delhi. Even after the court restrictions, the Chinese thread are being used in the capital for the kite flying.
Proceedings on Chinese workers: Following this incident, Delhi Environment Minister Imran Hussain has ordered to take strict action against those who make and sell Chinese merchandise. In the meeting held on Wednesday, he has asked the Environment Secretary to carry out the campaign in Delhi and take action. Let’s say that last year the Delhi government has completely banned the Chinese thread. People celebrate kite flying on Independence Day in Delhi. During this time, Chinese thread are used.
चाइनीज मांझे से गला कटा, युवक बाल-बाल बचा
लक्ष्मी नगर इलाके में बुधवार को चाइनीज मांझे से बाइक सवार मैनेजमेंट के एक छात्र का गला कट गया। घायल छात्र ने बाइक रोक किसी प्रकार अपने गले में फंसे मांझे को निकाला और अस्पताल पहुंचा। जहां से मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
अस्पताल से उपचार के बाद छात्र को छुट्टी दे दी गई है। गौरतलब है की दिल्ली में चाइनीज मंझा पूरी तरह से बैन है। अदालत के प्रतिबंधों के बाद भी राजधानी में पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।
चाइनीज मंझा रखने वालों पर कार्यवाही :इस घटना के बाद दिल्ली पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने चाइनीज मंझा रखने बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं। बुधवार को हुई बैठक में उन्होने पर्यावरण सचिव को पूरी दिल्ली में अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा है बताते चलें की बीते साल दिल्ली सरकार ने चाइनीज मंझा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर लोग पतंगबाजी करते है। इस दौरान चाइनीज मांझे का प्रयोग होता है ।