CBSE’S COMPARTMENT EXAMINATION TOOK PLACE AT 32 CENTRES
Class 10 compartment examination was organized on Monday by Central Board of Secondary Education (CBSE). During the examination held at 32 centers, the question papers were sent in coded languages.
According to CBSE, all the questions were sent through online medium. The papers sent by the Board to the Center Chief were given to the students by printing the question papers on the center.
According to an official of the board, there was no problem of any kind during this time. CBSE Secretary Arun Tripathi said that out of 32 examination centers, three centers were from abroad. These question paper were of 11 subjects.
सीबीएसई की कंपार्ट्मेंट परीक्षा 32 केन्द्रों पर हुई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सोमवार को कक्षा 10 की कंपार्ट्मेंट परीक्षा का आयोजन किया गया। 32 केन्द्रों पर हुई परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र केन्द्रों पर कूट भाषा में भेजे गए।
सीबीएसई के अनुसार, सभी प्रश्नपत्र ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए। केंद्र प्रमुख को बोर्ड की ओर से भेजे पासवर्ड से केंद्र पर प्रश्नपत्रों को छापकर विधार्थियों को दिया गया।
बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक इस दौरान किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई। सीबीएसई के सचिव अरुण त्रिपाठी ने बताया की 32 परीक्षा केन्द्रों में से तीन केंद्र विदेश के थे। ये प्रश्नपत्र 11 विषयों के थे।